कभी अपनी स्मार्टनेस से कई हसीनाओं का दिल चुराने वाले सीजेन खान अब एक हसीना के प्यार में गिरफ्तार हो गए हैं और उसी के साथ अपना घर बसाना चाहते हैं.
सीजेन ने 44 साल की उम्र में शादी का ऐलान कर दिया है. यह खबर सुनकर उनके फैंस खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे. सीजेन ने हालिया इंटरव्यू में अपनी शादी की प्लानिंग बताई.
सीजेन ने शेयर किया कि उन्होंने 2020 में अफशीन को उनके लिए बिरयानी पकाने के बाद प्रपोज किया था. उन्होंने अफशीन को एक सिंपल, पारिवारिक और ईमानदार लड़की बताया.
अफशीन उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहने वाली हैं. इस कपल ने 2020 में शादी करने की प्लानिंग की थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस शादी को टालना पड़ा.
शादी की प्लानिंग के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सीजेन ने बताया, 'हम तीन साल से साथ हैं और खुश हैं. अगर कोरोना महामारी नहीं आती, तो हम अब तक शादी कर चुके होते.
हम दोनों अब शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. वैसे भी मुझे लगता है कि शादी करने के लिए कोई सही उम्र नहीं होती है.' अभिनेता ने अब तक सिंगल रहने को लेकर कहा, 'मैं जल्दी शादी नहीं करना चाहता था.
मैं किसी ऐसी लड़की की तलाश में था जो सिंपल, पारिवारिक और ईमानदार हो. मैं एक ऐसी लड़की चाहता था, जो हमारे रिश्ते को समझे और रेस्पेक्ट करे. फिर मैं अफशीन से मिला.