सीजेन खान ने 44 की उम्र में किया शादी का ऐलान, मिली ऐसी गर्लफ्रेंड...

कभी अपनी स्मार्टनेस से कई हसीनाओं का दिल चुराने वाले सीजेन खान अब एक हसीना के प्यार में गिरफ्तार हो गए हैं और उसी के साथ अपना घर बसाना चाहते हैं.

White Lightning

सीजेन ने 44 साल की उम्र में शादी का ऐलान कर दिया है. यह खबर सुनकर उनके फैंस खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे. सीजेन ने हालिया इंटरव्यू में अपनी शादी की प्लानिंग बताई.

White Lightning

सीजेन ने शेयर किया कि उन्होंने 2020 में अफशीन को उनके लिए बिरयानी पकाने के बाद प्रपोज किया था. उन्होंने अफशीन को एक सिंपल, पारिवारिक और ईमानदार लड़की बताया. 

White Lightning

अफशीन उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहने वाली हैं. इस कपल ने 2020 में शादी करने की प्लानिंग की थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस शादी को टालना पड़ा.

White Lightning

शादी की प्लानिंग के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सीजेन ने बताया, 'हम तीन साल से साथ हैं और खुश हैं. अगर कोरोना महामारी नहीं आती, तो हम अब तक शादी कर चुके होते.

White Lightning

हम दोनों अब शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. वैसे भी मुझे लगता है कि शादी करने के लिए कोई सही उम्र नहीं होती है.' अभिनेता ने अब तक सिंगल रहने को लेकर कहा, 'मैं जल्दी शादी नहीं करना चाहता था.

White Lightning

मैं किसी ऐसी लड़की की तलाश में था जो सिंपल, पारिवारिक और ईमानदार हो. मैं एक ऐसी लड़की चाहता था, जो हमारे रिश्ते को समझे और रेस्पेक्ट करे. फिर मैं अफशीन से मिला.

White Lightning

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching