बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
आज कैटरीना ने हिंदुस्तानी बहू की तरह अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कैटरीना ने अपने नए घर में एंजॉय करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज नें वह डेनिम पैंट के साथ जिप अप जंपर पहने नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें उनका मंगलसूत्र नजर आ रहा है. कैटरीना ने फोटोज शेयर करते हुए घर और ग्रीन हार्ट इमोजी शेयर की.
आपको बता दें कैटरीना कैफ का डायमंड से बना मंगलसूत्र डिजाइनर सब्यसांची के बंगाल टाइगर कलेक्शन का है. ये काले और गोल्डन मोतियों का बना हुआ है जिसमें आखिरी में दो डायमंड लगे हुए हैं.
विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की इंदौर में शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
विक्की शूटिंग से छुट्टी लेकर कैटरीना के साथ नया साल सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई आए थे. जिसके बाद कैटरीना विक्की को एयरपोर्ट ड्रॉप करने के लिए आईं थीं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट भरवाड़ा में सात फेरे लिए थे. शादी के बाद विक्की और कैटरीना हनीमून के लिए मालदीव चले गए थे.