बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में इस स्टार कपल ने शाही तरीके से सात फेरे लिए.
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की 3 तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वो अपने पति विक्की कौशल को हल्दी लगाते हुए नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस की दूसरी स्माइलिंग फोटो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है. वहीं तीसरी तस्वीर में रिश्तेदार उन्हें हल्दी लगाते हुए दिख रहे हैं.
वही दूसरी फोटो में विक्की को उनके पिता यानी शाम कौशल हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं. आखिरी तस्वीर में विक्की चश्मा लगाए पोज दे रहे हैं और उन्हें नहलाया जा रहा है.
दूसरी तरफ विक्की कौशल ने भी 3 तस्वीरें शेयर की है जिसमें पहली तस्वीर में दोनों लवबर्ड्स पर फूलों की बारिश हो रही हैं, दोनों के चेहरें पर खुशी साफ देखी जा सकती हैं.
हल्दी सेरेमनी के आउटफिट की बात करें तो कैटरीना ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, गले में फूलों की माला डाले एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शादी से पहले दो साल तक एक दूसरे को डेट किया. उसके बाद ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया.
इस बीच कई बार खबर आई कि विक्की कैट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. साथ ही दो साल बाद शादी की खबरें भी आने लगीं. लेकिन कैटरीना और विक्की ने अपने रिलेशनशिप को कभी भी ऑफिशियल नहीं किया.
बहरहाल शादी के बाद ये कपल अब खुद अपनी तस्वीरें शेयर कर रहा हैं. जिसपर फैंस के साथ साथ बॉलीवुड जगत के स्टार्स भी प्यार बरसा रहे हैं.