एक दूसरे के साथ रोमांटिक हुए कैटरीना कैफ और विकी कौशल, देखें...

बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ की जोड़ी फैन्स को खूब पसंद है। फैन्स इन दोनों के फोटोज वीडियोज का इंतजार करते हैं।

Arrow

वहीं विकी- कटरीना भी अपने फैन्स की ये इच्छा पूरी करते रहते हैं। हाल ही में विकी- कटरीना की शादी के बाद होली की पहली तस्वीर सामने आई तो वहीं अब कपल ने अपने फोटोशूट के कुछ  फोटोज शेयर किए हैं।

Arrow

विकी कौशल और कटरीना कैफ ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन में कपल काफी हमेशा की तरह कमाल का दिख रहा है।

Arrow

इन तस्वीरों में कटरीना ने नीले रंग की ड्रेस पहनी है, जबकि विकी कौशल ब्लैक सूट में डैपर दिख रहे हैं।

Arrow

इन तस्वीरों को विकी- कटरीना ने करीब एक ही साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटोज पर फैन्स के साथ ही साथ कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया है।

Arrow

बात विकी कौशल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वो 'सैम बहादुर', 'गोविंदा मेरा नाम', 'द इम्मॉर्टल अश्वथामा', 'तख़्त'और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आएंगे।

Arrow

वहीं कुछ वक्त पहले सारा अली खान के साथ विकी एक फिल्म का शूट इंदौर में कर रहे थे। जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

Arrow

वहीं बात कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वो जल्दी ही 'मैरी क्रिसमस', 'फोन भूत', 'जी ले जरा' और सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी।

Arrow

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching