बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ की जोड़ी फैन्स को खूब पसंद है। फैन्स इन दोनों के फोटोज वीडियोज का इंतजार करते हैं।
वहीं विकी- कटरीना भी अपने फैन्स की ये इच्छा पूरी करते रहते हैं। हाल ही में विकी- कटरीना की शादी के बाद होली की पहली तस्वीर सामने आई तो वहीं अब कपल ने अपने फोटोशूट के कुछ फोटोज शेयर किए हैं।
विकी कौशल और कटरीना कैफ ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन में कपल काफी हमेशा की तरह कमाल का दिख रहा है।
इन तस्वीरों में कटरीना ने नीले रंग की ड्रेस पहनी है, जबकि विकी कौशल ब्लैक सूट में डैपर दिख रहे हैं।
इन तस्वीरों को विकी- कटरीना ने करीब एक ही साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटोज पर फैन्स के साथ ही साथ कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया है।
बात विकी कौशल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वो 'सैम बहादुर', 'गोविंदा मेरा नाम', 'द इम्मॉर्टल अश्वथामा', 'तख़्त'और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आएंगे।
वहीं कुछ वक्त पहले सारा अली खान के साथ विकी एक फिल्म का शूट इंदौर में कर रहे थे। जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
वहीं बात कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वो जल्दी ही 'मैरी क्रिसमस', 'फोन भूत', 'जी ले जरा' और सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी।