अभिनेत्री कियारा आडवाणी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं जिन्हें देखकर हर कोई कंफ्यूज हो रहा है और उनकी शादी के चर्चे तेज हो गए हैं
इन नई तस्वीरों में कियारा आडवाणी दुल्हन बनीं दिखाई दे रही हैं और अपनी हथेलियों पर रची मेहंदी को भी बेहद खुशी के साथ फ्लॉन्ट कर रही हैं.
कियारा की ये तस्वीरें एक एड शूट के लिए तैयार होने के दौरान की हैं. कियारा किसी कमर्शियल में दुल्हन के लुक में दिखाई देने वाली हैं.
ऐसे में तैयार होने के बाद उन्होंने कुछ तस्वीरें क्लिक कराई जो कि सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई हैं.
कियारा आडवाणी की ये तस्वीरें मेहंदी आर्टिस्ट वीना नगाड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. शादी हो या फिर कोई शूटिंग अपने हाथों पर मेहंदी रचवाने के लिए हर बॉलीवुड हीरोइन की पहली पसंद सिर्फ वीना नगाड़ा ही हैं.
इस तस्वीरों में वीना कियारा के साथ दिखाई दे रही हैं और कियारा अपने हाथों पर लगी मेहंदी दिखा रही हैं.
कियारा आडवाणी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस पिछले काफी समय से अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने रिलेशन को लेकर छाई हुई हैं।
साथ ही ये जोड़ी भी फैंस को खूब पसंद है. सिद्धार्थ और कियारा फिल्म 'शेरशाह' में साथ दिखाई दिए थे. फिल्म में भी इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.