बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म 'शेरशाह' को लेकर चर्चा में हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
-Shershaah Movie
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी बोल्डनेस से लोगों को हैरत में डाल देती हैं.
-
Kiara Advani
पिछले साल डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए अपने टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीरें वायरल होने के बाद चर्चा में थीं.
-Kiara Advani Photoshot
इस फोटोशूट के बारे में आपको याद दिला दें कि इसमें कियारा आडवाणी कुछ बड़े से पत्तों के पीछे खड़े होकर पोज देते हुए नजर आई थीं.
-Kiara Topless Photoshot
कियारा आडवाणी ने अपने इस टॉपलेस फोटोशूट के विवाद के बारे में अब खुलकर बयान दिया है।
-Kiara Topless Photoshot
'मुझे खुद पता नहीं है ये कहां से कहां गया. यह डब्बू ही थे जो... वह पत्ते वाला आइडिया लेकर साामने आए.
-Kiara Topless Photoshot
पर बाद ने कियारा आडवानी ने कहा यह बहुत ही खूबसूरत आइडिया था. हमने मिलकर इसे पूरा किया.
-Dabboo Ratnani photoshoot
कियारा आडवाणी वर्तमान में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'शेरशाह' की सफलता का आनंद उठा रही हैं.
-Kiara Sidharth movie
कियारा नई कहा एक सह-कलाकार के रूप में, सिद्धार्थ बेहद प्रेरित और केंद्रित है. वह बहुत तैयारी करना पसंद करते हैं और बहुत सारी रीडिंग करते हैं
-Kiara on Sidharth
हम बहुत अच्छे से साथ रहे. एक दोस्त के तौर पर मैं कहूंगी कि वह इंडस्ट्री में मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं.
-Kiara on Sidharth
Stories
More
Click www.nayaindia.com
Click Me