कीरोन पोलार्ड हुए लापता, सोशल मीडिया पर जमकर  उड़ा मजाक

वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया अजेय बढ़त बना चुकी है। पहले मैच में भारत ने जहां मेहमान टीम को 6 विकेट से धूल चटाई थी, वहीं दूसरा वनडे टीम इंडिया ने 44 रनों से जीता था। 

White Lightning

दूसरे मैच में कीरोन पोलार्ड चोटिल होने की वजह से नहीं खेले पाए थे, जिस वजह से कप्तानी का जिम्मा निकोलस पूरन ने उठाया था पूरन की कप्तानी के दौरान वेस्टइंडीज टीम को कीरोन पोलार्ड की खासा कमी खली। 

White Lightning

पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को भी लगता है कि उनकी टीम को इस समय पोलार्ड की कमी खल रही है जिस वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में कीरोन पोलार्ड के गुमशुदा होने का पोस्टर जारी किया है।

White Lightning

ब्रावो ने पोलार्ड की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें 'गुमशुदा' लिखा है वहीं तस्वीर में यह भी लिखा है कि आखिरी बार वेस्टइंडीज के कप्तान को चहल की जेब में देखा गया था।

White Lightning

अगर किसी को भी पोलार्ड के बारे में पता चलता है तो वह वेस्टइंडीज टीम से संपर्क करें। अब यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा हैं।

White Lightning

ड्वेन ब्रावो ने पोस्ट में चहल का जिक्र इसलिए किया है क्योंकि इस भारतीय स्पिनर ने कीरोन पोलार्ड को पहले वनडे में गोल्डन डक पर बोल्ड किया था।

White Lightning

ब्रावो ने तस्वीर के साथ लिखा यह वास्तव में एक दुखद दिन है। मेरा दोस्त कीरोन पोलार्ड गायब है। दोस्तों अगर आपके पास कोई जानकारी है तो मुझे मैसेज करें या फिर पुलिस में रिपोर्ट करवाएं।

White Lightning

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching