अगले साल ये बड़ा खिलाड़ी होगा आईपीएल से बाहर

केकेआर के दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2021 में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2021 में 16 मुकाबले खेले हैं.

जिसमें उन्होंने 23.77 की औसत और 131.28 की स्ट्राइक रेट से महज 223 रन बनाए हैं और वे एक भी पचासा नहीं लगा पाए.

कार्तिक ने रन भी बहुत ही धीमी गति से बनाए हैं. उनका बल्ला पिछले कई सीजन से खामोश है. उनके खेल पर भी अब उम्र का भी असर दिखने लगा है वे 36 साल के हो गए हैं. 

कार्तिक रनों के लिए तरस रहें हैं. अगले साल आईपीएल ऑक्शन में शायद ही कोई टीम खरीदे क्योकिं उन्होंने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है.

उनके प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आई है. कार्तिक ने आईपीएल 2020 के बीच में कप्तानी भी इसलिए छोड़ दी थी ताकि वो अपने प्रदर्शन पर फोकस कर सकें

केकेआर की गेंदबाजी के दौरान शाकिब अल हसन तीसरा ओवर करने आए. शाकिब द्वारा की गई गेंद इतनी ज्यादा घूमी कि फाफ डु फ्लेसिस उसे समझ नहीं पाए

और क्रीज के आगे निकल गए, कार्तिक के पास मौका था कि वो डु प्लेसिस को स्टंप आउट कर सकें पर वो ऐसा नहीं कर सके. 

उसके बाद जो हुआ वो इतिहास है डु प्लेसिस ने 86 रनों की खतरनाक पारी खेलकर सीएसके को फाइनल जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

Stories

More

Click www.nayaindia.com