केएल राहुल जल्दी मैच खत्म कर ऐसे दी गर्लफ्रेंड को बर्थडे की बधाई

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने शुक्रवार को अपना 29वां जन्मदिन मनाया।

बधाई देने वालों में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी शामिल है, जिनके पोस्ट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।

राहुल ने शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मात्र 19 गेंदों पर 50 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिलाई और इसके बाद अथिया को जन्मदिन की बधाई दी।

राहुल ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर ट्विटर दोनों जगह शेयर किया। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई लव। राहुल ने लव की जगह लव का इमोजी शेयर किया है।

उनकी इस पोस्ट पर एक फैन्स ने लिखा कि उन्होंने इसी वजह से स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच को जल्द खत्म कर दिया।

वहीं एक अन्य ने लिखा, ''क्या बर्थडे गिफ्ट दिए हो भईया जी मान गए।'' एक ने लिखा, ''लो इनका भी बर्थडे था, पता ही नहीं चला।''

बता दें कि आथिया और राहुल अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे साथ की फोटो जरूर शेयर करते हैं।

स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के दौरान अथिया भी दुबई स्टेडियम में मौजूद थीं। वे यहां रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के साथ टीम इंडिया को चीयर करती नजर आईं थीं।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching