साल 2022 में आईपीएल पहले से ज्यादा रोमांचक होने जा रहा है, टी-20 लीग में 2 नई टीमें जुड़ चुकी हैं. अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी की हाल में ही एंट्री हुई है.
जाहिर सी बात है कि जब टूर्नामेंट में 10 टीमें होंगी तो आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी के मालिकों के बीच 'बिडिंग वॉर' छिड़नी तय है.
ऐसे में कई खिलाड़ियों को शायद नीलामी से पहले ही खरीद लिया जाए ताकि उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी जा सके.
बीसीसीआई नई टीमों को कुछ प्लेयर्स पहले से खरीदने की छूट दे सकती है, ऐसे में ऑक्शन पूल से पहले कुछ खिलाड़ी कप्तान बन सकते हैं।
केएल राहुल अगले सीजन में दूसरे टीम से जुड़ सकते हैं क्योंकि वो पंजाब किंग्स को छोड़ने का मन बना रहे हैं, वह नई आईपीएल टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं.
श्रेयस अय्यर अगले साल किसी और टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि वो टीम को लीड करना चाहते हैं, अहमदाबाद टीम उनपर दांव खेल सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर की विदाई तय है और अब कंगारू बल्लेबाज कह भी चुके हैं, ऐसे में अब वह नई टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल इतिहास में 92 मुकाबले खेले हैं, मुंबई ने उन्हें छोड़ का मन बना लिया हैं। तो अगली साल वह किसी टीम की कमान भी संभालते नजर आ सकते हैं।