KL राहुल में दिखा विराट वाला गुस्सा, आउट होने पर SA कप्तान से भिड़े

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और भारत के पास 58 रनों की बढ़त है।

स्टंप्स तक दूसरी पारी में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 85 रन है। चेतेश्वर पुजारा 35 रन पर और अजिंक्य रहाणे 11 रन पर नाबाद हैं। मयंक अग्रवाल ने 23 और केएल राहुल ने 8 रन बनाए।

राहुल जिस समय आउट हुए, उस समय क्रीज पर काफी ड्रामा देखने को मिला। दरअसल अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद राहुल और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर के बीच बहस शुरू हो गई।

दूसरी पारी के सातवें ओवर में मार्को जैनसन की गेंद पर आउट होने के बाद राहुल पवेलियन की तरफ जा रहे थे। वह आठ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दूसरी स्लिप में एडेन मार्करम ने कैच किया। 

राहुल को इस करीबी कॉल में तीसरे अंपायर द्वारा आउट किए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कुछ जुबानी जंग करते हुए देखा गया। 

ऑन-फील्ड अंपायरों द्वारा निर्णय लेने से पहले राहुल ने पवेलियन जाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। रिप्ले में ऐसा लग रहा था कि गेंद मार्करम की हथेलियों के बीच में है। लेकिन अंपायर ने आउट दे दिया।

आउट दिए जाने के बाद राहुल ने और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर के बीच शुरू हो गई। राहुल अविश्वास में अपना सिर हिलाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए दिख रहे थे।

दरअसल, इसी तरह की घटना मैच के पहले दिन हुई थी, जब रासी वान डेर डुसेन को ऑन-फील्ड अंपायर ने आउट दिया था। 

देखें VIDEO

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching