Nov 01- 2022
By Naya India
Instagram- klrahul
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल इस समय काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वर्ल्ड कप में उनका बल्ला खामोश है।
Instagram- klrahul
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अब तक तीन मैच हो चुके हैं। इन तीनो मैचों में केएल राहुल ने क्रमशः 8, 12, 14 रन बनाए हैं।
Instagram- klrahul
केएल राहुल के कारण टीम इंडिया को अपना पहला विकेट सस्ते में ही गवाना पड रहा हैं। लेकिन अब टीम के कोच ने राहुल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
Instagram- klrahul
राहुल द्रविड़ ने बताया केएल राहुल को टीम इंडिया का पूरा सपोर्ट है और वह रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ओपनिंग करना जारी रखेंगे।
PIC CREDIT- Onmanorama
द्रविड़ ने कहा, 'मुझे और रोहित को कोई शक नहीं है कि कौन ओपनिंग करेगा, मुझे पता है कि केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी से कितना असर छोड़ सकते हैं।
Instagram- klrahul
केएल राहुल बहुत शानदार खिलाड़ी हैं, हमें विश्वास है कि वह जोरदार वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए हालात चुनौतीपूर्ण हैं।
Instagram- klrahul
द्रविड़ ने कहा, 'रोहित शर्मा इस टी20 वर्ल्ड कप में हर खिलाड़ी पर विश्वास रखते हैं। मेरे और रोहित के मन में कोई शक नहीं है।
PIC CREDIT- News18
भारत को कल दोपहर 1:30 बजे से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला खेलना है। जिसे जीतना भारत के लिए जरूरी है।
Instagram- klrahul