जानिए खींवसर किले के बारे में जहा स्मृति ईरानी की बेटी ले रही सात फेरे

Khimsar Fort

Pic Credit : Jagbani

स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी आज 9 फरवरी को अर्जुन भल्ला के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। शादी 500 साल पुराने किले में होगी।

Pic Credit : India Today

शेनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी राजस्थान के नागौर जिले में स्थित खींसवार फोर्ट में होने जा रही है।

Pic Credit : SpotboyE

खींसवार किले पर कभी युद्ध नहीं हुआ है। इस किले की दीवार पहाड़ी पर फैली हुई है। जो हरे-भरे मैदानों से होकर गुजरती है।

Pic Credit : Tripadvisor

खींसवार किले को 'कुंवारा’ किले के नाम से भी जाना जाता है। इतिहासकारों के अनुसार यह किला हमेशा से अविजित रहा है।

Pic Credit : Hotels in India

खींसवार किला थार के मरुस्थल के पूर्वी किनारे पर पड़ता है। इसे 1523 में राव करमसजी ने बनवाया था। वह जोधपुर के राव जोधा के बेटे थे।

Pic Credit : ITC Hotels

राव करमसजी, राव जोधा के आठवें बेटे थे। इस किले की खास बात ये है कि इसके एक तरफ रेगिस्तान तो दूसरी तरफ झील है।

Pic Credit : Agoda

खींसवार किले पर आने वाले गेस्ट दिन में डेजर्ट सफारी कर सकते हैं। फोर्ट में 71 कमरे और सुइट हैं। 2 बैंकेट और मीटिंग के वेन्यू हैं।

Pic Credit : Amarujala

स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला एनआरआई हैं। वह एमबीए ड्रिग्री होल्डर हैं और इन दिनों वह फैमिली के साथ कनाडा में रहते हैं।

Pic Credit : Prabhat Khabar

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.