नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी पर रेड की थी.
इसमें आर्यन खान के अलावा आठ लोग ओर शामिल है, आइए जानते है....
मुनमुन धमेचा एक मॉडल हैं. वो भी इसमें शामिल थी।
नूपुर सारिका दिल्ली में ही छोटे बच्चो की टीचर के तौर पर काम करती है.
इशमित सिंह दिल्ली का रहने वाला है. दिल्ली में इसके होटल्स हैं.
मोहक जसवाल दिल्ली का रहने वाला है. पेशे से IT प्रोफेशनल है.
विक्रांत छोकर भी दिल्ली का ही रहने वाला है. ये ड्रग एडिक्टेड है.
गोमित चोपड़ा दिल्ली में बहुत बड़ा फैशन मेकअप आर्टिस्ट है.
अरबाज मर्चेंट शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का स्कूल फ्रेंड है.
श्रेयस नायर मुंबई में गोरेगांव इलाके का रहने वाला है. रेव पार्टी में अलग-अलग ग्रुप पार्टी कर रहे थे.