Cheteshwar Pujara Wife Pooja Pabri
Pic Credit - India.com
टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह ना सिर्फ क्रिकेट के कारण बल्कि निजी जिंदगी के कारण बह चर्चा में रहते हैं।
Pic Credit - Sportskeeda
Pic Credit - India.com
Pic Credit - India.com
Pic Credit -News Bugz
गुजरात में जन्मी पूजा ने अपनी पढ़ाई राजस्थान के माउंट आबू में एक स्कूल से की है। एमबीए करने के बाद एक मल्टी नेशनल कंपनी में एचआर हेड के तौर पर काम भी किया था।
Pic Credit - HairCutLoveR
चेतेश्वर पूजारा ने अपने परिवार वालों की मर्जी से साल 2013 में पूजा के साथ अरेंज मैरिज की थी। जो उनके साथ बहुत खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं।
Pic Credit - Sportskeeda
पुजारा और पूजा के बीच कमाल की बॉन्डिंग है, जो आपको तस्वीरों में देखने को मिल जाएगी। दोनों अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
Pic Credit - Sportskeeda
पुजारा और पूजा की एक बेटी है, जिसका नाम अदिति है। पुजारा अपनी फैमिली को काफी वक्त देते हैं। पूजा का ड्रेसिंग सेंस बहुत ही कमाल है।
Pic Credit - Top Hindi Jankari
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.