Siddharth Malhotra and Kiara Advani
Pic Credit- ABP News
बॉलीवुड के लव बर्ड्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं फैंस भी उनके सात फेरे लेने का इंतजार है।
Pic Credit- Mirchi Plus
सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को काफी सुन्दर सजाया गया है इस शाही महल में शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे।
Pic Credit- Masala!
आज हम आपको बताने जा रहे है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कितने पढ़ें लिखें है, तो आइये जानें इनकी पढाई के बारें में।
Pic Credit- Times of India
पहले बात करें सिद्धार्थ की तो उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल और नवल पब्लिक स्कूल से की हुई है।
Pic Credit- Hindiknolwlege
इसके बाद में सिद्धार्थ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की।
Pic Credit- News18
कियारा ने कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से अपनी पढ़ाई को कंप्लीट किया है, कियारा पढ़ाई में काफी तेज थी और उन्हें 12वीं क्लास में 92% मार्क्स मिले।
Pic Credit- Vogue India
जिसके बाद में कियारा ने जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया था और वहां से मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन किया था।
Pic Credit- Times Now
बाद में कियारा ने अनुपम खेर और रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया। और 2014 में आई फिल्म फगली से अपना बॉलीवुड में डेब्यु किया।
Pic Credit- Tribune India
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.