Mukesh Ambani Family Education
PIC Credit- Mint
मुकेश अंबानी देश के एक जाने-माने बड़े बिजनेस हैं और इन दिनों मुकेश अंबानी परिवार काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
PIC Credit- Mint
आपको बता दें की कुछ ही दिन पहले मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से सगाई हुई थी, जिसमें तमाम स्टार्स शामिल हुए थे।
PIC Credit- GQ India
आज हम आपको मुकेश अंबानी के परिवार की महिलाओं के पढ़ाई के बारें में बताने जा रहे है कौन कितना पढ़ा-लिखा है, तो आइये जानें।
PIC Credit- Mint
बात करें मुकेश अंबनी की पत्नी नीता अंबानी ने मुंबई के नरसी मोजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स इंस्टीटूट से कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन किया है। और भरतनाट्यम डांसर भी हैं।
PIC Credit- Northeast Now
नीता अंबनी की बेटी ईशा अंबानी ने इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है, और अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है।
PIC Credit- Vogue India
इसके अलावा, ईशा ने साउथ एशियन स्टडीज की पढ़ाई भी की है। उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री भी हासिल की है।
PIC Credit- findshayari.com
अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, न्यू जर्सी, संयुक्त राज्य अमेरिका से, ऐन्थ्रोपॉलोजी में ग्रैजुएशन किया है। श्लोका को सामाजिक कार्य करना पसंद है।
PIC Credit- Indian Celebrity
अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से पढाई की है, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है।
PIC Credit- Times Now
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.