Archana Gautam Educated
Pic Credit- iDiva
बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अर्चना गौतम फैंस को काफी एंटरटेन कर रही हैं। आए दिन वह किसी न किसी मुद्दे को लेकर भिड़ जाती हैं।
Pic Credit- MSN
अर्चना ने एक्टिंग से लेकर पॉलिटिक्स तक का सफर तय किया है। अर्चना उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रह चुकी हैं।
Pic Credit- Tribune India
अर्चना गौतम के बारे में उनका हर फैन यह जानना चाहता है। सभी को पता है कि वह अभिनेत्री, मॉडल, पॉलिटिशियन हैं। लेकिन लोग जानना चाहते है कि वह कितनी शिक्षित है।
Pic Credit- Pinterest
अर्चना गौतम उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। उन्होंने मेरठ में ही स्कूलिंग कंप्लीट की। और फिर यही से ही उन्होंने ग्रेजुएशन किया।
Pic Credit- Times of India
अर्चना गौतम ने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है। वह पत्रकार बनना चाहती थीं लेकिन मॉडलिंग के क्षेत्र में उन्होंने करियर बनाया।
Pic Credit- Ragalahari
मॉडलिंग करते हुए अर्चना ने सबसे पहले मिस यूपी का खिताब जीता। फिर उन्होंने मिस बिकिनी इंडिया, मिस कुओमो इंडिया का खिताब जीता भी जीता।
Pic Credit- Pxfuel
अर्चना ने हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ग्रेट ग्रैंड मस्ती, बारात कंपनी, हसीना पारकर जैसी फिल्मों में काम किया।
Pic Credit- Pinkvilla
अर्चना बेबाकी से अपने विचार रखती है। वह विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहती है। बतौर पॉलिटिशियन उनका विवादों से गहरा नाता है।
Pic Credit- LinkedIn
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.