जानें कितने में बिका दीपिका पादुकोण का पीला गाउन

Deepika Padukone's yellow gown

Pic Credit : @deepikapadukone

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपना पीला मैटरनिटी गाउन बेच किया है। इस पीले गाउन को उन्होंने हाल ही में इवेंट के दौरान बेच दिया है।  

Pic Credit : @deepikapadukone

दीपिका पादुकोण ने इस इवेंट के लिए गौरी और नैनिका का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना है, जिसे उन्होंने 34,000 रुपये में बेच दिया है।

Pic Credit : @deepikapadukone

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपने गाउन की बेचने का ऐलान किया और कुछ ही देर में उनका पीला मैटरनिटी गाउन बिक गया है। 

Pic Credit : @deepikapadukone

उन्होंने क्लोसेट पर चैरिटी सेल के लिए वही पीला गाउन रखा, जो कुछ दिन पहने वह पहने हुए नजर आ रही थीं। 

Pic Credit : @deepikapadukone

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम रील में पीले गाउन को पहने हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ''फ्रेश ऑफ द रैक! ये किसके हाथ लगेगा!? 

Pic Credit : @deepikapadukone

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रील शेयर की, जिसमें उनके 'क्लोसेट' का एक लिंक था, जिसमें आउटफिट की कीमत दिखाई गई है। 

Pic Credit : @deepikapadukone

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण साई-फाई एक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में दिखाई देंगी। 

Pic Credit : @deepikapadukone