भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अय्यर शतक ने जड़ कर अपनी छाप छोड़ी।
इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 105 रन साथ ही दूसरी पारी में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अय्यर डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय बनें।
अपने खेल के साथ ही वह अपनी लाइफ भी किसी स्टार से कम नहीं जीते हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
बीसीसीआई की ओर से उन्हें हर साल 1 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए हर साल 50 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं।
श्रेयस अय्यर का मुंबई में एक शानदार फ्लैट भी है। उन्होंने कुछ समय पहले ही लोअर परेल में वर्ल्ड टावर्स में 2,618 वर्ग फुट में फैले एक लग्जरी अपार्टमेंट को 11.85 करोड़ रुपये में खरीदा था।
श्रेयस की पसंदीदा कार फरारी है। उनके पास ऑडी S5, BMW जैसी कई कारें हैं। उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट खेल से जो पैसे कमाए थे उससे उन्होंने अपनी पहली कार हुंडई आई 20 स्पोर्टज खरीदी थी।
श्रेयस को शूज का बहुत शौक हैं। उनके जूते की कीमत लाखों में है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को महंगे कपड़ों, एसेसरीज और गैजेट्स का बहुत शौक है।
श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके फैंस की लिस्ट कुछ 5.5 मिलियन है। वह अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।