Sachin Tendulkar Last Match
Pic Credit : Cricket Country
सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2013 में खेला था। और यह मैच उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला, जिसमे कई अनोखी चीजें हुई।
Pic Credit : ESPNcricinfo
सचिन तेंदुलकर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ और अपना आखरी मैच नवंबर 2013 में खेला था।
Pic Credit : Times of India
उनके इस आखिरी इंटरनेशनल मैच में उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर बॉल बॉय थे। पिता के आखरी मैच में अर्जुन को यह मौका मिला था।
Pic Credit : Latestly
इस मैच में टॉस के लिए सोने का सिक्का बनवाया गया। जिस पर सचिन का 200वा टेस्ट मैच लिखा हुआ था। यह खास इस मैच के लिए बनाया था।
Pic Credit : CricketAddictor
सचिन तेंदुलकर के इस मैच के लिए टेक्सी ड्राइवर्स ने भी फ्री राइड ऑफर की थी। टेक्सी ड्राइवर्स ने उन्हें अपने तरीके से ट्रिब्यूट दिया।
Pic Credit : ESPNcricinfo
इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 74 रनों की पारी खेली थी और इस टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने एक पारी और 126 रनों से जीता था।
Pic Credit : Peakpx
सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मैच खेले और कुल 34357 रन बनाएं। जिसमे उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए।
Pic Credit : Bollywood Life
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.