special revelations Kubra Sait birthday
Image Source - Social Media
By Naya India
27 जुलाई यानी आज एक्ट्रेस कुब्रा सैत अपना जन्मदिन मनाती है और कुब्रा ने अपनी अपनी पावर पैक परफॉर्मेंस से कई बार दर्शकों का दिल जीता है
सेक्रेड गेम्स के बाद रातों- रात फेमस होने वालीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत बीते कुछ वक्त में अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही है
कुब्रा सैत ने अपने निजी जीवन में काफी कुछ सहा है और लेकिन कभी भी हार नहीं मानी और खुद के दम पर अपने लिए इंडस्ट्री में एक खास मुकाम बनाया है
कुब्रा सैत का जन्म 27 जुलाई 1983 को बेंगलुरू में हुआ था और 2005 में कुब्रा सैत, दुबई शिफ्ट हो गई थीं और माइक्रोसॉफ्ट के साथ बतौर अकाउंट्स मैनेजर काम शुरू किया था
विकिपीडिया के मुताबिक 13 साल की उम्र से ही कुब्रा ने शोज होस्ट करना शुरू कर दिए थे और वहीं 2013 में उन्हें इंडिया की बेस्ट फीमेल एमसी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया
2009 में क्रुबा ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड ब्यूटी पेजेंट में मिस पर्सनैलिटी का खिताब जीता था और कुब्रा सैत का छोटा भाई दानिश सैत रेडियो जॉकी और टीवी होस्ट है
कुब्रा सैत ने बताया था कि वो बेंगलुरू में अपने परिवार के साथ एक रेस्टोरेंट गई थी और जहां एक शख्स से उनके परिवार की दोस्ती हो गई
धीरे- धीरे वो शख्स कुब्रा के परिवार के काफी नजदीक आ गया और हर सुख- दुख की जानकारी रखने लगा और कुब्रा ने बताया था कि उस शख्स ने उनके परिवार की मजबूरियों का फायदा उठाया
वहीं उसने कुब्रा को भी मोलेस्ट किया था और कुब्रा ने बताया था कि इस शख्स को वो अंकल कहती थी और जिसने करीब ढाई साल तक उनका शोषण किया था
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.