Benefits of Eating Carrots in Winter
PIC Credits- Pinterest
सर्दियों के मौसम में गाजर को बहुत पसंद किया जाता है। वैसे तो पूरे साल गाजर आपको बाजार में मिल जाती है। किन्तु सर्दियों के सीजन में फ्रेश गाजर आती है।
PIC Credits- Pinterest
गाजर को हम सभी सलाद, सूप, जूस एवं हलवे के तौर पर उपयोग करते हैं। गाजर को स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
PIC Credits- Pinterest
गाजर का नियामित तौर पर सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है। आंखों को स्वस्थ रखने में भी सहायक माने जाते हैं।
PIC Credits- Pinterest
अगर आप गाजर का एक गिलास जूस पीते हैं तो बस ये आपका पूरा भोजन है। गाजर खाने से शरीर में खून बनता है। गाजर खाने के फायदे अनेक हैं |
PIC Credits- Pinterest
गाजर में विटामिन ‘ए’,’बी’, ‘सी’, ‘डी’,’ई’, ‘जी’, और ‘के’ पाए जाते हैं। गाजर खाने से कब्ज की समस्या खत्म होती है। यह पीलिया की अचूक दवा है।
PIC Credits- Pinterest
ल्यूकेमिया और पेट के कैंसर में भी गाजर फायदा करती है। गाजर में बिटा-केरोटिन नामक एक औषधीय तत्व होता है, जो कैंसर पर नियंत्रण रखने में उपयोगी होता है।
PIC Credits- Pinterest
गाजर खाने से एब्डोमेन में होने वाला अल्सर और डाइजेस्टिव डिसऑर्डर्स दूर हो सकते हैं। गाजर में ऐसे एसिड कॉम्पोनेन्ट होते हैं जो शरीर में मौजूद एसिड को संतुलित करके रक्त को प्योर करते हैं।
PIC Credits- Pinterest
गाजर में पोटाशियम भी होता है जो ब्लड प्रेशर संतुलित रखने में सहायक होता है। गाजर खाने से दांत में कीड़ा नही लगता है।
PIC Credits- Pinterest
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.