Isha Ambani's Engagement Things
PIC Credit- iDiva
करोड़पति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में वह सिड-कियारा की शादी में भी शामिल हुई थी।
Instagram- htcity
ईशा अपने छोटे भाई अनंत अंबानी की सगाई में भी काफी चर्चा में रही थी। उन्होंने सगाई में काफी अच्छी परफॉर्मेंस भी दी थी।
PIC Credit- Vogue India
ईशा, अनंत अंबानी की सगाई में काफी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही थी। उन्होंने सगाई में आइवरी अनारकली आउटफिट पहना था।
Instagram- _ishaambanipiramal
अनारकली आउटफिट को ईशा ने मैचिंग के ही मांग टीका और झुमको से पेयर किया था। इन सब में उनकी खूबसूरत हीरे की अंगूठी से हर किसी को आकर्षित किया।
Instagram- _ishaambanipiramal
ईशा की सगाई की अंगूठी इस दौरान काफी प्यारी लग रही थी। उन्होंने अपने स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ डायमंड रिंग के लिए अपने प्यार को साबित किया।
Instagram- _ishaambanipiramal
ईशा ने साल 2018 में 'लेक कोमो' में हुई उनकी यादगार सगाई को याद करते हुए अपने भाई की सगाई को भी यादगार बनाया है।
Instagram- _ishaambanipiramal
ईशा ने 12 दिसंबर 2018 को आनंद पीरामल से शादी की थी। इस शादी में देश-दुनिया के सभी बिज़नेस पर्सन ने शिरकत की थी।
PIC Credit- findshayari.com
ईशा अंबानी काफी लाइमलाइट में रहती हैं तो उनके पति आनंद पीरामल लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं।
PIC Credit- BQ Prime
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.