Virat Kohli and Dhoni Gift KL Rahul-Athiya
PIC Credit - Social Media
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी से 23 जनवरी को शादी कर ली हैं।
PIC Credit- ABP News
इस शादी में केएल राहुल के कुछ दोस्त ही शामिल हो पाए। जो लोग इस शादी में शामिल नहीं हो पाए उन्होंने बेहद लग्जरी गिफ्ट दिए है।
PIC Credit- Business Today
शादी में शामिल नहीं हो सकने वालों की लिस्ट में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी भी रहे।
PIC Credit- News18 Hindi
केएल राहुल-अथिया की शादी में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने उन्हें एक कार गिफ्ट की है। जिसकी कीमत करीब 2.17 करोड़ रुपये है।
PIC Credit- Vogue India
रिपोर्ट के मुताबिक विराट-अनुष्का ने केएल राहुल-अथिया को BMW कंपनी की कार गिफ्ट की है। जिस पर क्रिकेट और फिल्म के मेल से बने ग्राफिक्स है।
PIC Credit- Vogue India
बता दे, विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज का हिस्सा थे। इसलिए वह केएल राहुल की शादी में नहीं पहुंच सके।
PIC Credit- Vogue India
अब बात टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के गिफ्ट की करें तो उन्होंने केएल राहुल-अथिया को आशीर्वाद दिया हैं।
PIC Credit- Crictoday Hindi
आशीर्वाद के साथ एमएस धोनी के गिफ्ट में केएल राहुल को को कावासाकी निंजा बाइक दी है। जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है।
PIC Credit- Crictoday Hindi
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.