Shark Tank India Season 2
Pic Credit- ABP News
मशहूर बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया सीजन वन' को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था। दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा हैं।
Pic Credit- Business Outreach
'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' को एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के मशहूर यूट्यूबर राहुल दुआ होस्ट करने जा रहे हैं। उन्होंने होस्टिंग के लिए खास तैयारियां की है।
Pic Credit- Failure Before Success
शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 जनवरी की दो तारीख को रिलीज किया जाएगा। शो का प्रोमो रिलीज किया जा चूका हैं।
Pic Credit- ABP News
शो में बतौर जज के रूप में शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर विनीता सिंह, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एक्सक्यूटिव डाएरेक्टर नमिता थापर।
Pic Credit- Amarujala
अन्य जज पीपल ग्रुप-शादी.कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल के साथ को-फाउंडर और boAt लाइफस्टाइल के सीएमओ अमन गुप्ता और लेंसकार्ट.कॉम के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसर होंगे।
Pic Credit- AFLENCE
'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' दर्शकों के लिए 2 जनवरी 2023 सोनी एंटरटेंनमेंट टेलिवीजन पर ब्राडकास्ट किया जाएगा।
Pic Credit- ABP News
'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' केबीसी 14 की जगह रात 10 बजे प्रसारित होगा। शो का प्रोमो सोनी एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम अकाउट पर शेयर किया गया है।
Pic Credit- TechStuffPlus
इस बार 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' में अशनीर ग्रोवर अपना जलवा नहीं बिखेर पाएंगे। क्योकि वह शो से बाहर हो चुके है।
Pic Credit- Koimoi
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.