Know why Three Stumps in Cricket
Pic Credit- Rediffmail
क्रिकेट खेलना हर किसी व्यक्ति को पसंद होता है। इससे जुड़े कई नियम नए है तो कई शुरुआत से ही चले आ रहे है।
Pic Credit- Quora
तकनीक के आने के बाद से क्रिकेट के कई नियम बदल दिए गए हैं। तो कुछ में कोई भी बदलाव नहीं किया गया हैं।
Pic Credit- Cricket Country
आपमें से बहुत से लोग सोचते होंगे कि आखिर इस खेल में 3 स्टंप्स रखकर ही क्यों खेलते हैं। आइए आज हम आपको इसके बारे में बताते है।
Pic Credit- Sky Sports
इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक माना जाता है। यह 16वीं शताब्दी के दौरान शुरू हुआ, लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई क्रिकेट मैच साल 1877 में खेला गया।
Pic Credit- News18 Hindi
क्रिकेट में 3 ही स्टंप्स रखकर खेलने के नियम की बात करें तो यह काफी पहले से है। हले केवल 2 स्टंप्स रखकर भी खेला जाता था।
Pic Credit- India TV Hindi
लेकिन तब दो गिल्लो के बीच का गैप ज्यादा था और गेंद इनके बीच से निकलकर चली जाती थी। ऐसे में बल्लेबाज के आउट होने का पता ही नहीं चलता था।
Pic Credit- Greater Kashmir
अवधारणा के अनुसार, बाहर के दो स्टंप्स ऑफ और लेग साइड का बताते हैं। गेंद दोनों स्टंप के बीच की जगह से गुजरे और बल्लेबाज आउट हो, उसी के लिए तीसरा स्टंप अस्तित्व में आया।
Pic Credit- Greater Kashmir
साल 1744 में क्रिकेट में पहली बार नियमों को लिखा गया और बाद में 1774 में संशोधित किया गया। तब बल्ले की अधिकतम चौड़ाई जैसी बातें नियमों में जोड़ी गईं।
Pic Credit- Explore my Ways
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.