राधा का नाम तो कृष्ण से पहले आता है लेकिन क्या भगवान श्रीकृष्ण अपने बचपन की प्यार राधा को भूल गये थे...

राधा का नाम..

कुछ क्षेत्रों में लोगों का कहना है कि लोग चाहते थे कृष्ण की शादी किसी राजकुमारी से हो इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा..

राजकुमारी से शादी..

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि राधा और रूपमणी एक ही थे तो दोनों से विवाह कैसे संभव हो सकता था, इसलिए उनकी विवाह नहीं हुआ..

राधा और रूपमणी..

आपको ये जानकर भी आश्चर्य होगा कि दक्षिण भारते के ग्रंथों में राधा का कोई उल्लेख नहीं मिलता है, ये कई ग्रंथ आज भी मौजूद हैं...

राधा का उल्लेख..

कई लोगों का कहना है कि राधा और कृष्ण का विवाह हो ही नहीं सकता था क्योंकि दोनों के बीच भक्त और भगवान का रिश्ता था..

भक्त और भगवान..

वहीं कुछ स्थानों में लोगों का मानना है कि भगवान लोगों को त्याग का संदेश देना चाहते थे इसलिए उन्होंने राधा से शादी नहीं की...

त्याग का संदेश..

जो भी हो राधा और कृष्ण के प्रेम को लोग आज भी सम्मान देते हैं और कहा जाता है कि इन्होंने ही लोगों को प्रेम करना सिखाया था..

प्रेम करना सिखाया

भगवान कृष्ण ने भी कहा था कि राधा का नाम हमेशा उनसे पहले ही लिया जाएगा और ऐसा होता भी है इसलिए तो हम कहते हैं कि राधे-कृष्ण...

राधे-कृष्ण

हाल में बचपन का प्यार गाना लोगों के बीच खासा फेमस हुआ है. इसे सोशल मीडिया में भी लोगों ने खासा पसंद किया है..

बचपन का प्यार

 ये कहना कि राधा-कृष्ण को भूल गये थे गलत होगा, क्यों कि राधा और कृष्ण दो नहीं बल्कि एक थे और राधा हमेशा कृष्ण के साथ थीं...

हमेशा कृष्ण के साथ

Stories

More

Click www.nayaindia.com