KS Bharat Stumping faster than Dhoni

डेब्यू टेस्ट में KS Bharat ने की धोनी से भी तेज स्टम्पिंग, वीडियो

Twitter- Days since kohli hundred

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय नागपुर में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा हैं।

Pic Credit : BCCI

मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत स्टम्पिंग करते दिख रहे है।

Twitter- Days since kohli hundred

नागपुर टेस्ट मैच से विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया हैं। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को स्टंप आउट किया।

Twitter- Days since kohli hundred

केएस भरत का यह वीडियो देखकर फैंस को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। वह भी ऐसे ही स्टम्पिंग करते हैं।

Twitter- Days since kohli hundred

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही लाबुशेन गेंद को खेलने के लिए आगे बढ़े तो वह गेंद उनके बल्ले पर न लगकर भरत के पास चली गई।

Twitter- Days since kohli hundred

केएस भरत ने लाबुशेन को क्रीज से बाहर देखते ही पलक झपकते ही स्टंप बिखेर दिए। उनकी इस स्टम्पिंग की बहुत तारीफ हो रही है।

Twitter- Days since kohli hundred

डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में केएस भरत बल्लेबाजी के लिए अभी तक नहीं आए हैं। देखना होगा कि वह पहले इंटरनेशनल में कमाल दिखा पाते है या नहीं।

Pic Credit : The Indian Express

केएस भरत ने इससे पहले तक 86 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं और 37.95 के औसत से उन्होंने कुल 4707 रन बनाए हैं।

Pic Credit : NewsBytes

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.