गेंदबाजों हुए हैरान-परेशान, 27 गेंदों पर ही ठोक डाले 132 रन

कोई बल्लेबाज मिलकर 27 गेंदों पर ही 132 रन ठोक दे, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन, लंका प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में ऐसा ही जबरदस्त धमाका देखने को मिला, जो क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम होता है. 

लंका प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में जाफना किंग्स ने गॉल ग्लैडिएटर्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है. इस मैच में जाफना किंग्स के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे. 

अगर आप सोच रहे हैं कि ये चमत्कार कैसे हुआ, तो हम आपको बताते हैं. दरअसल, जाफना किंग्स के बल्लेबाजों ने चौकों और छक्कों के जरिए 27 गेंदों पर 132 रन बनाए थे.

जाफना किंग्स के 5 बल्लेबाजों ने मिलकर 12 छक्के और 15 चौके लगाए. इस दौरान छक्कों से कुल 72 रन बने और चौकों से 60 रन बने. 

कुल मिलाकर इन बल्लेबाजों ने 27 गेंदों पर 132 रन चौकों और छक्कों के जरिए लूट लिए. जाफना किंग्स के बल्लेबाजों ने गॉल ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजों को कभी न भूलने वाला सदमा दिया.

जाफना किंग्स के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे. इस दौरान श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो ने 8 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 41 गेंदों पर 63 रन बनाए. 

 अफगानिस्तान के गुरबाज ने 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 18 गेंदों पर 35 रन ठोक दिए. इंग्लैंड के टॉम कोएलर ने 2 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 41 गेंदों पर 57 रन जड़े. 

पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 2 छक्कों के सहारे 11 गेंदों पर 23 रन बनाए. श्रीलंका के तिसारा परेरा ने 2 छक्कों के दम पर 9 गेंदों पर 17 रन बनाए.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching