चंदन पाउडर को छोड़ो अब जाने चंदन के तेल के ये जबरदस्त फायदे

Sandalwood Oil

Pic Credit- IndiaMART

चंदन का तेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है। यह एक अद्भुत एंटीसेप्टिक उत्पाद है। और इस तेल के इस्तेमाल से आप स्वास्थ्य को कई फायदे पहुंचा सकते हैं।

Pic Credit- IndiaMART

तनाव और स्ट्रेस में भी चंदन के तेल से फायदा आता है। और चंदन के तेल की कुछ बूंदों को सूंघे या फिर आप अपने कमरे में स्प्रे कर ले। इससे चिंता को दूर कर सकते हैं।

Pic Credit- TradeIndia

चंदन का तेल मेलेनिन के लेवल को कम करने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल से दाग धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है. चेहरे के सूजन को भी दूर करने में भी मददगार है.

Pic Credit- Hindustan Times

शरीर से बहुत ज्यादा दुर्गंध आती है। तो चंदन के तेल को नहाने के पानी में डाल दें। और चंदन की खुशबू से आप शरीर की बदबू से छुटकारा पाएंगे।

Pic Credit- Exporters India

चंदन के तेल का इस्तेमाल बालों के विकास के लिए भी सहायक साबित हो सकता है। और ये बालों की जड़ों में जमा डेड सेल को हटाकर बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं।

Pic Credit- Adobe Stock

अनिद्रा की शिकायत है तो भी चंदन के तेल से सिर में मालिश कर सकते हैं। और इससे सेंट्रल नर्वस सिस्टम से तनाव दूर होता है। और नींद की समस्या दूर होती है।

Pic Credit- Health Jade

चंदन के तेल से मेमोरी तेज हो सकती है। इसमें कूलिंग एंट एजेंट पाया जाता है। और जो तनाव को कम करता है। इसके अलावा इसमें कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद हैं।

Pic Credit- Navbharat Times

जो याददाश्त को बढ़ावा देने में सहायता करते हैं। और चंदन के तेल से मसाज करने से याददाश्त में सुधार नजर आ सकता है।

Pic Credit- Times of India

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.