अगर मैच अंतिम पड़ाव में हो तो उस दौरान डाली गई नो बॉल बैटिंग टीम के मनोबल को सातवें आसमान पर पहुचा देती है।

 नो बॉल पर फ्री हिट मिलने से बल्लेबाज छक्का भी मार सकता है और आउट हुए बल्लेबाज को जीवनदान तक मिल सकता है।

कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में कभी भी नो-बॉल नहीं फेंकी। आइए जानते हैं कौन है वो मशहूर खिलाड़ी?

वेस्टइंडीज के लांस गिब्स एक सफल गेंदबाज माने जाते रहे हैं। अपने क्रिकेट जीवन में इन्होंने कभी नो बॉल नहीं डाली।

1. लांस गिब्स

डेनिस लिली ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक महान गेंदबाज रह चुके हैं। 13 साल के अपने क्रिकेट जीवन में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 70 टेस्ट मैच में 355 विकेट अपने नाम किए।

2. डेनिस लिली

इसके अलावा 63 वनडे में 103 विकेट चटकाए। डेनिस लिली की गेंद पर गजब की पकड़ थी। क्रिकेट करियर में ये आज तक नो बॉल नहीं फेंके।

2. डेनिस लिली

इंग्लैंड के लिए 15 साल तक क्रिकेट खेला जिसमें उन्होंने 102 मैचों में 5200 रन बनाने के साथ-साथ 383 विकेट लिए। इस महान खिलाड़ी ने अपने करियर में  नो बॉल कभी नहीं डाली।

3. इयान बॉथम

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव ने कभी भी नो बॉल नहीं फेंका। वह भारत के सबसे काबिल और बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे।

4. कपिल देव

भारतीय क्रिकेट की चर्चा उनके बिना अधूरी है। कपिल देव ने अपने क्रिकेट के समय में भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं।

4. कपिल देव

पाकिस्तान क्रिकेट में आज भी इमरान खान का नाम अदब से लिया जाता है। वो एक करिश्माई कप्तान के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने भी अपने क्रिकेट करियर में कभी भी नो बॉल नहीं डाली।

5. इमरान खान

Stories

More

Click www.nayaindia.com