Virat and Mohammad Siraj
Twitter : Johns
चटगांव में भारत-बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थति में दिखाई दे रही हैं।
Pic Credit : Rediffmail
इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए जिसके बाद बांग्लादेश की पहली पारी को 150 रन पर समेट दिया।
Pic Credit - The Indian Express
इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पेसर मोहम्मद सिराज और पूर्व कप्तान विराट कोहली दिख रहे हैं।
Twitter : Johns
वीडियो में देखा जा सकता है कि सिराज की बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास के साथ एक झड़प भी हो गई। सिराज उन्हें कुछ बोलते हुए दिखाई दिए।
Twitter : Johns
इस वाकये से विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी जमकर मजे लिए। यह वाकया बांग्लादेश की पहली पारी के 14वें ओवर के दौरान का है।
Twitter : Johns
उस समय क्रीज पर बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास मौजूद थे, उन्होंने एक शानदार डिफेंस के साथ गेंद को रोका तो सिराज अपना आपा खो बैठे।
Twitter : Johns
वह आगे लिटन दास को घूरने लगे। ऐसा लगा कि उन्होंने कुछ अपशब्द कहे हैं। सिराज को देख लिटन ने कान पर हाथ लगाकर ऐसा इशारा किया कि उन्हें सुनाई ना दिया हो।
Twitter : Johns
इस बीच सिराज ने लिटन को बोल्ड किया तो विकेट का जश्न मनाते हुए विराट कोहली और सिराज ने लिटन के अंदाज में ही कान पर हाथ रखकर जश्न मनाया।
Twitter : Johns
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.