पूनम पांडे ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी के बारे में एक शॉकिंग सीक्रेट रिवील करते हुए बताया कि किस तरह उनके पति सैम बॉम्बे दिन-रात शराब पीते थे और उन्हें फिजिकली टॉर्चर किया करते थे।
बातचीत में पूनम पांडे ने दावा किया है कि सैम बॉम्बे उनकी जिंदगी को इस हद तक कंट्रोल कर रहे थे कि उन्हें किसी कमरे में अकेले रहने या फिर घर पर फोन करने तक की इजाजत नहीं थी।
पूनम ने कहा कि हालात इतने बिगड़ गए थे कि उन्हें ब्रेन हैमरेज तक हो गया था। पूनम पांडे ने बताया, 'हां, मैंने उससे प्यार किया है और अभी भी मैं उससे नफरत नहीं करती हूं, मैं बस अब उसे पसंद नहीं करती।
पूनम पांडे ने बताया, 'पीटे जाना किसे पसंद है? मेरे घर में चार फ्लोर थे, प्राइवेट गार्डन, प्राइवेट टैरेस और मेरे पास सब कुछ था। मेरा घर बहुत बड़ा था।
पूनम पांडे ने दावा है कि उनके पति उन्हें उसी कमरे में साथ रहने की जिद करते थे जिसमें वो उस वक्त खुद होते थे। जब वो कहती थीं कि उन्हें खुद के साथ थोड़ा प्राइवेट टाइम चाहिए या फ्रेश हवा लेने के लिए टैरेस या गार्डन पर जाना है तो उन्हें इसकी भी इजाजत नहीं थी।
पूनम पांडे ने कहा, 'मुझे मेरा फोन साथ लेकर कहीं भी जाने की इजाजत नहीं थी, मुझे मेरे खुद के घर में मेरा फोन छूने की इजाजत नहीं थी।' पूनम पांडे ने कहा कि कई बार उन्होंने अपने कुत्तों को प्यार करने के चलते भी पति से मार खाई है।
करणवीर बोहरा द्वारा पूछे जाने पर पूनम पांडे ने उन्हें बताया कि उन्होंने 4 साल तक यही बर्ताव झेला है। पूनम ने बताया कि उनकी चोटें ठीक ही नहीं हो पाती थीं क्योंकि वह उन्हें एक ही जगह पर बार-बार पीटता था।
पायल रोहतगी ने जब पूछा कि वह आखिर उन्हें क्यों पीटता था तो पूनम ने कहा कि उन्हें आज तक नहीं पता। पूनम पांडे ने कहा, 'अगर कोई इंसान सुबह 10 बजे से शराब पीना शुरू कर देता है और देर रात तक पीता रहता है।