पूनम पांडे के शॉकिंग खुलासे - पति शराब पीकर करता रहा ऐसी हरकत...

पूनम पांडे ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी के बारे में एक शॉकिंग सीक्रेट रिवील करते हुए बताया कि किस तरह उनके पति सैम बॉम्बे दिन-रात शराब पीते थे और उन्हें फिजिकली टॉर्चर किया करते थे।

Arrow

बातचीत में पूनम पांडे ने दावा किया है कि सैम बॉम्बे उनकी जिंदगी को इस हद तक कंट्रोल कर रहे थे कि उन्हें किसी कमरे में अकेले रहने या फिर घर पर फोन करने तक की इजाजत नहीं थी।

Arrow

पूनम ने कहा कि हालात इतने बिगड़ गए थे कि उन्हें ब्रेन हैमरेज तक हो गया था। पूनम पांडे ने बताया, 'हां, मैंने उससे प्यार किया है और अभी भी मैं उससे नफरत नहीं करती हूं, मैं बस अब उसे पसंद नहीं करती।

Arrow

पूनम पांडे ने बताया, 'पीटे जाना किसे पसंद है? मेरे घर में चार फ्लोर थे, प्राइवेट गार्डन, प्राइवेट टैरेस और मेरे पास सब कुछ था। मेरा घर बहुत बड़ा था।

Arrow

पूनम पांडे ने दावा है कि उनके पति उन्हें उसी कमरे में साथ रहने की जिद करते थे जिसमें वो उस वक्त खुद होते थे। जब वो कहती थीं कि उन्हें खुद के साथ थोड़ा प्राइवेट टाइम चाहिए या फ्रेश हवा लेने के लिए टैरेस या गार्डन पर जाना है तो उन्हें इसकी भी इजाजत नहीं थी।

Arrow

पूनम पांडे ने कहा, 'मुझे मेरा फोन साथ लेकर कहीं भी जाने की इजाजत नहीं थी, मुझे मेरे खुद के घर में मेरा फोन छूने की इजाजत नहीं थी।' पूनम पांडे ने कहा कि कई बार उन्होंने अपने कुत्तों को प्यार करने के चलते भी पति से मार खाई है।

Arrow

करणवीर बोहरा द्वारा पूछे जाने पर पूनम पांडे ने उन्हें बताया कि उन्होंने 4 साल तक यही बर्ताव झेला है। पूनम ने बताया कि उनकी चोटें ठीक ही नहीं हो पाती थीं क्योंकि वह उन्हें एक ही जगह पर बार-बार पीटता था। 

Arrow

पायल रोहतगी ने जब पूछा कि वह आखिर उन्हें क्यों पीटता था तो पूनम ने कहा कि उन्हें आज तक नहीं पता। पूनम पांडे ने कहा, 'अगर कोई इंसान सुबह 10 बजे से शराब पीना शुरू कर देता है और देर रात तक पीता रहता है।

Arrow

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching