जसप्रीत बुमराह की चमकी किस्मत! पहली बार मिलेगा क्रिकेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड...

Pic Credit :hindustan 

ऑस्ट्रेलिया में अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने साल का अंत धमाकेदार अंदाज में किया। 

Pic Credit : RCB

घातक प्रदर्शन की बदौलत ICC ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए शॉर्टलिस्ट किया है, जो साल के बेस्ट क्रिकेटर को दी जाती है।

Pic Credit : AP7AM

 मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लेने वाले बुमराह ने पूरे साल अपनी तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला।पूरे साल बुमराह ने हर मोर्चे पर अपनी तूफानी गेंदों से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला है

Pic Credit : circle of cricket 

BGT में घातक प्रदर्शन से बुमराह ने पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया। हालांकि, उनका यह प्रदर्शन टीम इंडिया को हार से बचा नहीं सका

Pic Credit :free press journal

बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरी दुनिया को प्रभावित किया। अब, आईसीसी ने उन्हें न सिर्फ "क्रिकेटर ऑफ द ईयर" के लिए, बल्कि "टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर" के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया है।

Pic Credit : india tv news

2024 में बुमराह ने सिर्फ टेस्ट और टी20 में हिस्सा लिया और टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई। टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट झटककर टीम को चैंपियन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। 

Pic Credit : hindustan times

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह का जलवा बरकरार रहा। उन्होंने साल का अंत 13 टेस्ट में 71 विकेट के साथ किया, जो सभी गेंदबाजों में सर्वाधिक और 14.92 के शानदार औसत के साथ रहा।

Pic Credit NDTV 

बुमराह सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए नॉमिनेट होने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनकी टक्कर इंग्लैंड के जो रूट, ट्रेविस हेड, और हैरी ब्रूक जैसे दिग्गजों से है। 

Pic Credit : News9live

रूट ने 17 टेस्ट में 1556 रन बनाए, हेड ने 9 टेस्ट में 608 रन और 15 टी20 में 539 रन जोड़े, जबकि ब्रूक ने 12 टेस्ट में 1100 रन बनाए। अब देखना होगा कि बुमराह इतिहास रच पाते हैं या नहीं।

Pic Credit : hindustan times 

Open Hands

Thanks For Watching