Strawberry Chocolate Smoothie
Pic Credit- EatingWell
2 दिन बाद नए साल की शुरूआत होने जा रही है। और ऐसे में अगर आप हाउस पार्टी रख रहे हैं। और किसी हेल्दी ड्रिंक की तलाश कर रहे हैं।
Pic Credit- Jessica Levinson
तो आज हम आपके लिए स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। और चॉकलेट एक ऐसी स्वीट डिश है जोकि बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब पसंद आती है।
Pic Credit- A Couple Cooks
इसलिए पार्टी के दौरान चॉकलेट से बनी चीजें हर किसी के मन को खूब भाती हैं।और स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी टेस्टी होने के साथ-साथ आपके मूड को भी खुशनुमा बना देती है।
Pic Credit- The Pretty Bee
इसको आप सिर्फ 5 मिनट में बनाकर मेहमानों को सर्व कर सकते हैं। और तो चलिए जानते हैं। स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनाने की विधि।
Pic Credit- Turnip the Oven
स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनाने की आवश्यक सामग्री - 1 कप आलमंड मिल्क, 1 कप स्ट्रॉबेरी, 1 चम्मच चॉकलेट, 1 चम्मच आलमंड बटर, 1 चम्मच हनी
Pic Credit- Lively Table
स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक ब्लेंडर लें। और फिर आप इसमें सारी सामग्री डालें और अच्छी तरह से पीसकर स्मूदी तैयार कर लें।
Pic Credit- Simple as That Blog
अब आपकी स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनकर तैयार हो चुकी है। और अगर आप चाहें तो इस तैयार स्मूदी को दो लोगों को सर्व कर सकती हैं।
Pic Credit- Pinterest
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.