Dal Makhani Naan
Pic Credit- Pinterest
ढाबों में खाना खाते समय अक्सर लोग दाल मखनी ही ऑर्डर करते हैं। लेकिन इस डिश को आप घर पर काफी आसानी से बना सकते हैं।
Pic Credit- Pinterest
दाल मखनी बनाने के लिए सामग्री काले साबुत उड़द दाल, राजमा, क्रीम, मक्खन, घी, दूध, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन की 8 से 10 कली और हरा धनिया।
Pic Credit- Pinterest
खाने का सोडा, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग, जीरा, मेथी, दालचीनी का एक टुकड़ा, 2 तेजपत्ता और स्वादानुसार नमक।
Pic Credit- Pinterest
दाल मखनी बनाने के लिए सबसे पहले उड़द और राजमा को 8 से 9 घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद भीगी दाल को कुकर में डालें।
Pic Credit- Pinterest
अब कुकर में दाल के साथ दो कप पानी, नमक, सोडा डालकर मध्यम आंच पर रखें और दो से तीन सीटी आने तक पका लें।
Pic Credit- Pinterest
अब एक कढ़ाही को आंच पर रखें और 2 चम्मच घी डालकर गर्म करें। घी गर्म होने के बाद इसमें दालचीनी, तेजपत्ता और मेथी डालकर भूनें।
Pic Credit- Pinterest
मिश्रण को भून लेने के बाद हल्दी पाउडर, गर्म मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से भूनें। मसालों को भून लेने के बाद इसमें 1 चम्मच क्रीम डालकर मिलाएं।
Pic Credit- Pinterest
अब पहले से पकी हुई दाल को मसालों के मिश्रण में मिलाएं। दाल की कंसिस्टेंसी मेंटेन करने के लिए दूध डालकर उबालें। इसके बाद मक्खन, क्रीम और हरा धनिया डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
Pic Credit- Pinterest
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.