इस तरीके से बनाए जल्दी स्वादिष्ट इंस्टेंट कप पिज्जा

Instant Cup Pizza

Pic Credit- Pinterest 

पिज्जा एक फास्ट फूड है जोकि चीज और कई तरह की सब्जियों की मदद से तैयार किया जाता है। यह बच्चों से लेकर बड़ो तक का फेवरेट होता है।

Pic Credit- Pinterest 

रोज-रोज बाजार का पिज्जा खाने से उनकी सेहत बिगड़ सकती है। आज हम आपके लिए घर पर इंस्टेंट कप पिज्जा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

Pic Credit- Pinterest 

इंस्टेंट कप पिज्जा बनाने के लिए आप सबसे पहले ब्रेड को तोड़ लें। फिर आप इसको मिक्सी में अच्छी तरह से पीसकर चूरा बना लें।

Pic Credit- Pinterest 

अब आप एक कढ़ाई में थोड़ा सा बटर डालकर पिघला लें। इसमें अब आप ब्रेड के चूरे को डालकर अच्छी तरह से भून लें।

Pic Credit- Pinterest 

अब आप तीनों तरह की शिमला मिर्च और प्याज को धोकर बारीक काट दें। इन कटी हुई सब्जी में थोड़ा सा इटैलियन मसाला और चिली फ्लेक्स डालकर मिला लें।

Pic Credit- Pinterest 

एक कप लेकर उसमें पहले 1 चम्मच भूनी हुई ब्रेड डालें। फिर आप इसमें एक चम्मच शिमला मिर्च वाला मसाला डालें। एक चम्मच ब्रेड का बूरा डालें।

Pic Credit- Pinterest 

अब आप इसमें शिमला मिर्च वाला मसाला डाल दें। इसके बाद आप इसी तरह से पूरे कप को भर दें। ऊपर से चीज को कद्दूकस करके डाल दें।

Pic Credit- Pinterest 

अब आप इस कप को माइक्रोवेव में रखकर बेक कर लें। आपका स्वादिष्ट इंस्टेंट कप पिज्जा बनकर तैयार हो चुका है।

Pic Credit- Pinterest 

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.