इस तरह बनाए स्वादिष्ट मिक्स सूखी सब्जी

Mix Dry Vegetable

PIC Credit- Pinterest

आपके घर में कई सारी सब्जी रखी हो और आपके समझ में ना आए की इन सारी सब्जियों में से कौन सी सब्जी बनाई जाए, तो सारी सब्जियों मिलाकर मिक्स सब्जी भी बना सकते हैं।

PIC Credit- Pinterest

मिक्स सब्जी का स्वाद बहुत ही बढ़िया होता है और अन्य सब्जियों से इसका स्वाद अलग होता है। तो आइये जानें मिक्स सब्जी बनाने का सही तरीका।

PIC Credit- Pinterest

सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करेंगे तेल जैसे ही गर्म होगा उसमें जीरा डालकर भून लेंगे। जब जीरा चटकने लगेगा तब हम उस में प्याज और हरी मिर्च डालकर भूनेंगे।

PIC Credit- Pinterest

प्याज का कलर जब सुनहरा होने लगेगा तब हम इसमें बीन्स, फूल गोभी, गाजर, आलू, शिमला मिर्च और मटर डालकर चलाते हुए 4 से 5 मिनट तक के लिए भून लेंगे।

PIC Credit- Pinterest

इन सभी को हल्का सा भुनने के बाद पनीर डाल कर अच्छे से मिक्स कर देंगे फिर 5 मिनट तक पकाएंगे।  पनीर का पानी सूखते ही इसमें टमाटर डालकर मिला देंगे।

PIC Credit- Pinterest

 टमाटर को थोड़ा सा सॉफ्ट होते ही इसमें अदरक, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला देंगे फिर से इसे 5 मिनट तक पकाएंगे।

PIC Credit- Pinterest

सब्जी को पूरी तरह से पकते ही इसमें गरम मसाला डालकर अच्छे से मिला देंगे सारी सब्जियों को एक साथ मिक्स कर देंगे और ढक कर लो फ्लेम पर 5 मिनट तक और पकाएंगे।

PIC Credit- Pinterest

5 मिनट के बाद गैस को ऑफ कर देंगे और इसमें हरा धनिया डालकर सर्व कर लेंगे। गरमा–गरम मिक्स वेज सब्जी बन कर तैयार है।

PIC Credit- Pinterest

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.