Aloo Tikki Recipe
Pic Credit- Pinterest
Pic Credit- Pinterest
मसालेदार आलू टिक्की बनाने के लिए एक प्रेशर कुकर या कडाही में आलू को नरम होने तक उबालिए। उनका छिलका निकालकर कद्दूकस कर लीजिये।
Pic Credit- Pinterest
Pic Credit- Pinterest
अब इसमें उबले हुए मटर, ब्रेडक्रम्ब, कॉर्न फ्लौर, कसा हुआ अदरक, हरा धनिया, बारीक हरी मिर्च, गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, निम्बू का रस, चीनी और नमक डाल दीजिये।
Pic Credit- Pinterest
Pic Credit- Pinterest
पिट्ठी बनाने के लिए एक गोले को लीजिए और हथेली से दबाकर चपटा कर लीजिये। एक थाली में ब्रेडक्रम्ब लीजिये और पिट्ठी को घुमाते हुए चारो तरफ से ब्रेडक्रम्ब से लपेट दीजिये।
Pic Credit- Pinterest
एक नॉन-स्टिक तवे को मध्यम आंच पर गर्म कीजिए और उसके ऊपर 2-3 टीस्पून तेल डालिए। पिट्ठी को तवे पे रखकर सुनहरी होने तक सेकिए।
Pic Credit- Pinterest
Pic Credit- Pinterest
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.