इस खास तरीके से बनाएं टमाटर की स्वादिष्ट चटनी, जानें रेसिपी

Tomato Chutney

Pic Credit : Cook With Manali

टमाटर बहुत ही जरूरी सब्जी है इसके बिना खाने का स्वाद ही अधूरा सा लगता है। भारतीय रसोई में आमतौर पर हर खाने में इसका इस्तेमाल होता है।

Pic Credit : The Recipe Critic

तो क्या टमाटर की चटनी का अपना ही मजा है। खाने में जरा सी टमाटर की चटनी मिल जाए तो खाने में स्वाद ही स्वाद हो जाता है।

Pic Credit : MADaboutkitchen

ऐसे ही आप टमाटर से अपना स्वाद बरकरार रखना चाहते हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं टमाटर की चटपटी चटनी की रेसिपी।

Pic Credit : NDTV Food

सामग्री - 4  से 5 टमाटर, 2 प्याज, तीन से चार चम्मच तेल, नमक स्वाद अनुसार, 3-4 हरी मिर्च के साथ इस चटनी को बनाया जा सकता है।

Pic Credit : Spoons Of Flavor

सबसे पहले टमाटर और हरी मिर्च को धो लीजिए। अब प्याज को छीलकर बारीक काट लें और हरी मिर्ची को भी छोटे टुकड़े कर लें।

Pic Credit : Archana's Kitchen

अब आपको एक पैन में तेल गर्म करना है जिसमें टमाटर डालना है। इस टमाटर को वक्त-वक्त पर पलटते रहे ताकि ये जले नहीं।

Pic Credit : Taste

करीब 5 से 10 मिनट में टमाटर पक जाएंगे अब टमाटर का छिलका हटा लें और इसे अच्छे से मैश कर लें। अब टमाटर में कटे हुए प्याज और हरी मिर्ची डालिए।

Pic Credit : Times Food

अब ऊपर से स्वादानुसार नमक मिला लें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें लीजिए लीजिए बन गई आपकी टमाटर प्याज की चटनी।

Pic Credit : WhiskAffair

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.