मेथी के पत्तों से बनाएं नेचुरल हेयर कलर, केमिकल बेस्ड कलर को अलविदा

fenugreek leaves

Pic Credit- pinterest

खराब खानपान की वजह से इन दिनों हर किसी के बाल सफेद हुए जा रहे हैं। और ऐसे में लोग कई तरह के केमिकल बेस्ड हेयर कलर इस्तेमाल करते हैं।

Pic Credit- pinterest

ये हेयर कलर कुछ देर के लिए तो आपके बालों को रंग देते हैं। और लेकिन इसके साइड इफेक्ट होते हैं। हालांकि आप नेचुरल तरीके से भी हेयर कलर कर सकते हैं।

Pic Credit- pinterest

इसके लिए आपको मेथी के पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए। और जी हां वही मेथी के पत्ते जिसके डिश आप खाना बहुत पसंद करते हैं।

Pic Credit- pinterest

मेथी के पत्तों से हेयर कलर बनाने के लिए सबसे पहले हिना पाउडर और इंडिगो पाउडर को भिगो दें। और अब मेथी की फ्रेश पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें।

Pic Credit- pinterest

इसके बाद हिना पाउडर में मेथी का पेस्ट हेयर, कंडीशनर और नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। और अब इस मिश्रण को 2 घंटे के लिए ढककर रख दें।

Pic Credit- pinterest

मेथी का हेयर कलर लगाने से पहले बालों को अच्छे से सुलझा लें। और अब ब्रश की मदद से हेयर कलर को स्कैल्प से बालों के आखिरी सिरे तक अप्लाई करें।

Pic Credit- pinterest

फिर 2 घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें। इसके बाद बालों को शैंपू भी कर ले। और सर्दियों में मेथी वैसे भी सस्ती मिलने लगती है।

Pic Credit- pinterest

ऐसे में इसके पाउडर बना लें और इसे स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए मेथी के पत्तों को सुखाकर पीस लें। और अब इस पाउडर को एयर टाइट कंटेनर में बंद कर दें।

Pic Credit- pinterest

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.