इस तरह से बनाएं स्पेशल मखाने का डोसा

Makhana dosa

Pic Credit- Pinterest 

अगर आप साउथ इंडियन खाना खाने के दीवाने हैं तो हम आपके लिए लेकर आए है सर्दियों में शरीर को गर्म रखने वाला मखाना डोसा।

Pic Credit- Pinterest

अगर आप डोसा प्रेमी है तो आपने सूजी डोसा, चावल डोसा, दाल डोसा तो खाया ही होगा। आज हम आपके लिए सुपर सिंपल डोसा रेसिपी लेकर आए हैं।

Pic Credit- Pinterest

मखाना डोसा बनाने के लिए एक बाउल में मखाना, रवा, पोहा, दही, पानी और स्वादानुसार नमक डालें। इसे अच्छे से पीस लें।

Pic Credit- Pinterest

बैटर को प्याले में निकालिये और लगातार चलाते हुये बैटर को फूला हुआ बना लीजिये। ईनो डालें और फिर से मिलाएं।

Pic Credit- Pinterest

एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें और उसे तेल से चुपड़ लें। तवे पर 2 चमच बैटर डालें और गोल घुमाते हुए फैलाएं।

Pic Credit- Pinterest

एक तरफ से पकाएं और फिर दूसरी तरफ पलट दें। स्टाफिंग के लिए इस पर आलू का मसाला डालें। और फिर 2 मिनट सेंक लें।

Pic Credit- Pinterest

इस रेसिपी को और भी अधिक पौष्टिक बनाने के लिए, मखाना डोसा को नारियल चटनी, हरी चटनी और सांभर के साथ परोसें।

Pic Credit- Pinterest

ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर, यह मखाना डोसा दिन में कभी भी बनाया जा सकता है। इस रेसिपी को आजमाएं। उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

Pic Credit- Pinterest

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.