Lifestyle
OCT 08, 2022
By Naya India
Source : Social Media
करवा चौथ का व्रत इस साल 13 अक्टूबर को रखा जाएगा और सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखती है.
शादी के बाद अगर आपका यह पहला करवा चौथ है और तो आप मेंदही का भरवा डिजाइन लगवा सकती है और ये आपके लिए परफेक्ट है.
छोटे फूलों वाली यह मेंदही हाथों पर रचने के बाद बेहद ही खूबसूरत लगेगी और इसको आप हाथों के आगे और पीछे दोनों साइड लगा सकते हैं.
अरेबिक डिजाइन वाली यह मेंहदी आपके हाथों की शोभा को बढ़ा देगा और हाथों पर रचने के बाद ये हथेलियों को निखार देगा.
इस प्यारे मेंहदी डिजाइन को लगाने के बाद आप अपने पति और या अपने होने वाले पति का नाम भी लिखवा सकते हैं.
अगर आप सिंपल मेंदही लगवाना चाहते हैं तो इसको ट्राई सकते हैं और बेहद ही सिंपल है और हाथों पर रचने के बाद खूबसूरत लगेगी.
मेहंदी के डिजाइन में आप अपने हाथों में फोटो बनवा सकती हैं और जिसके एक हाथ में छलनी और एक हाथ में पूजा की थाली हो.