Strawberry Chocolate Smoothie
Pic Credit- Summer Yule
2 दिन बार नए साल की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में अगर आप हाउस पार्टी रख रहे हैं तो हम पार्टी में सर्व करने के लिए आपके लिए शानदार ड्रिंक रेसिपी लेकर आए है
Pic Credit-Turnip the Oven
चॉकलेट एक ऐसी स्वीट डिश है जो कि बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब पसंद आती है इसलिए पार्टी में चॉकलेट से बनी चीजें हर किसी को भाति है।
Pic Credit- Simply Quinoa
आज हम आपके लिए स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। आप इसे 5 मिनट में बनाकर मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।
Pic Credit- Allrecipes
स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनाने के लिए सामग्री आलमंड मिल्क, स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, आलमंड बटर, हनी इत्यादि।
Pic Credit- Allrecipes
स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक ब्लेंडर लें। फिर आप इसमें सारी सामग्री डालें। अब अच्छी तरह से पीसकर स्मूदी तैयार कर लें।
Pic Credit- The Keto Queens
अब आपकी स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनकर तैयार हो चुकी है। इस तैयार स्मूदी को दो लोगों को सर्व कर सकती हैं।
Pic Credit- The Keto Queens
या फिर आप इसको चोको चिप और स्ट्रॉबेरी से गार्निश करके सर्व करें। पार्टी में मौजूद सभी लोगो को बहुत पसंद आएगी।
Pic Credit- Recipe Runner
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.