सर्दियों में घूमने जाते समय ठंड से बचाव के साथ ही स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो इन एक्ट्रेसेस की तरह लॉन्ग कोट वियर कर सकती हैं. इससे लुक स्टाइलिश और क्लासी बनेगा
Pic Credit : printrest
अनुष्का सेन ने पिंक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस के साथ टाइगर प्रिंट लॉन्ग कोट पहना है. उनका ये लुक स्टाइलिश लग रहा है. घूमने या पार्टी में जाते समय एक्ट्रेस की तरह प्रिंटेड लॉन्ग कोट वियर कर सकती हैं
Pic Credit : tv9
दिव्यांका त्रिपाठी का ये विंटर लुक स्टाइलिश लग रहा है. एक्ट्रेस ने नैरो जींस के साथ में लॉन्ग कोट पहना है. ज्यादा ठंड वाली जगह पर घूमने जाते समय ऐसे आइडिया ले सकते है। इस स्टाइल का कोट नैरो जींस के साथ परफेक्ट रहता है.
Pic Credit : tv9
करिश्मा तन्ना ने वूलन स्टॉकिंग और बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ने लॉन्ग जैकेट कैरी की है. वहीं आप पहाड़ों की ट्रिप प्लान कर रहे हैं इस स्टाइल की लॉन्ग पफी जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं.
Pic Credit : tv9
सोनम बाजवा ने स्ट्रेस जींस के साथ में ब्लैक कलर का लॉन्ग लेदर स्टाइल कोट पहना है. आप भी दोस्तों के साथ घूमने जाते समय जींस, वूलन टॉप और ब्लैक लॉन्ग कोट ट्राई कर सकती हैं.
Pic Credit : tv9
दिव्यांका त्रिपाठी ने ग्रे कलर का वूलन श्रग पहना है. जो यूनिक लग रहा है. पार्टी में लॉन्ग कोट या फिर इस तरह का लॉन्ग वूलन श्रग ट्राई कर सकती हैं. इससे ठंड में स्टाइलिश लुक भी मिलेगा.