Tooltip

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिलेशन किसी से छिपा नहीं है. दोनों ने सबके सामने अपने रिश्ते को स्वीकार किया है.

Tooltip

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी पसंद बताई है. उन्होंने बाताया कि उन्हें कैसे लड़के पसंद हैं.

Tooltip

मलाइका ने कहा, 'मुझे वो लड़के काफी पसंद है जो थोड़े रफ हो. चिकना फेस नहीं पसंद. मुझे वो बहुत पसंद हैं, जो अच्चे से किस कर सकते हैं.

Tooltip

साथ ही मलाइका ने बताया कि वैसे लड़के पसंद है जो गॉसिप नहीं करते हैं. वैसे मलाइका की इन बातों पर अर्जुन कपूर खरे उतरे हैं. 

Tooltip

इस दौरान मलाइका अरोड़ा से पूछा गया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को लास्ट मसेज क्या किया था?

Tooltip

इस सवाल का जवाब देने में मलाइका शरमा गईं. उन्होंने मैसज पढ़कर बताया कि उन्होंने 'आई लव यू टू' मैसेज किया था.

Tooltip

सके बाद मलाइका से एक और सवाल पूछा गया कि वो कौन शख्स है जो उन्हें अंदर से बाहर तक जानका है. इस पर उन्होंने कहा, 'वो शख्स अर्जुन कपूर हैं.

Tooltip

मलाइका ने आगे कहां वो मुझे जानते हैं, मुझे समझते हैं. साथ ही परेशान भी करते हैं. उनका साथ मुझे पसंद हैं।

Tooltip

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने फैशन और निजी जिंदगी को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. 

Tooltip

जहां तक उनके फैशन की बात है तो मलाइका एक फिटनेस फ्रीक हैं और रूटीन से जिम व योगा क्लास अटेंड करती हैं.

Stories

More