Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611
Malaika Arora Latest Video : पैर फैला कर कहा- 'मैट पर आओ'..

 बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. लोगों भी उनकी तस्वीरों का इंतजार करते हैं.

ऐसे में एक बार फिर से मलाइका ने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की तस्वीर शेयर कर अपने प्रशंसकों को तोहफा दिया है.

पोस्ट के जरिए लोगों को फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के प्रति इंस्पायर करती हैं. इस बार भी ऐसा ही वीडियो आया है.

मलाइका अरोड़ा तस्वीरों में वे बेहद टफ योग के पोज करती नजर आ रही हैं, लोग उनकी ये तस्वीरें खासी पसंद कर रहे हैं.

मलाइका ने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं, उन्होंने  कैप्शन में लिखा है कि मैट पर आओ और अपने लिए हर रोज इसे करो

फिजिकल हेल्थ के लिए. अपने मेंटल हेल्थ के लिए. अपने इमोशनल हेल्थ के लिए. अपने स्पिरिचुअल हेल्थ के लिए. 

कंसिस्टेंसी सीक्रेट है और कुछ नहीं. क्या आपने आज अपनी योग प्रैक्टिस की है...50 पार कर चुकी आज भी फिट हैं.

मलाइका अपने फिटनेस लेवल से लोगों को चौंका देती हैं. वे 2 बच्चों की मां हैं इसके बाद भी वो काफी बोल्ड कपड़े पहनती हैं.  

रिलेशनशिप को लेकर मीडिया में चर्चा में बनी रहती हैं. मलाइका अभी अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.

 रिलेशनशिप को लेकर खबरें आईं थी कि उनका ब्रेकअप हो रहा है. बाद में ये खबर फेक निकली.