मलाइका इस समय टर्की में अपना वेकेशन मना रही है और वहा से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोस अपने इंटाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही है
टर्की देश जो लैंड ऑफ ब्यूटीफुल हॉर्स के नाम से मशहूर है मलाइका ने इस देश के ऐतिहासिक क्षेत्र कप्पाडोसिया से अपनी लेटेस्ट लेटेस्ट शेयर की है
मलाइका ने अपने गर्ल ट्रिप से एक हॉट वीडियो भी शेयर किया है और इस वीडियो में मलाइका ने रेड कलर की काफ्तान ड्रेस पहनी है
मलाइका इस वीडियो में हसी वादियों में अदाए दिखा रही है कही दौड़ लगते हुए तो कही जीप के उपर खड़ी हो कर मलाइका ने एक से बढ़कर एक पोज़ दिए
मलाइका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की इट्स हॉट रेड वीकेंड और वीडियो के अलावा मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोज भी शेयर की है
इन फोटोज में मलाइका ने अपने वेकेशन की झलकियां दिखाई है एक तस्वीर में वो आकाश की और देख रही है और इस फोटो पर कैप्शन किया तारों वाली तारों वाली
इन सब के अलावा मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्वादिष्ट खानो की तस्वीरें और टर्की चाय की तस्वीर को साझा किया और इस पर मलाइका ने लिखा हे की जब टर्की में हों तो तुर्की चाय का आनंद लें