Malaika Arora wore a short dress
Source - viralbhayani
बी-टाउन में पार्टीज का सिलसिला जारी है और देर रात शहर में कई सेलेब्स को अलग अलग पार्टीज में शामिल होने के लिए सज-धजकर घर से बाहर निकलते हुए देखा गया।
Source - viralbhayani
वहीं मलाइका अरोड़ा लहंगे चोली और साड़ी ब्लाउज थीम वाली पार्टी करने के बाद और एक बार फिर हॉट शॉट अवतार में दिखीं।
Source - viralbhayani
एक्ट्रेस को बीती रात पैपराजी ने स्पॉट किया और जब वो निऑन कलर के बॉडी हगिंग शॉर्ट ड्रेस में निकलीं और काफी खूबसूरत लग रही थी.
Source - viralbhayani
48 वर्षीय मलाइका ने अपने आउटफिट को ब्लैक मिनी डिऑर बैग और निऑन एंड ब्लैक स्टिलएटोज के साथ स्टाइल किया था।
Source - viralbhayani
एक्ट्रेस ने बालों का हाई पोनीटेल बनाकर अपनी बैकलेस ड्रेस को फ्लॉन्ट किया और यह लुक फैंस के दिलों पर कहर ढा रहा है।
Source - viralbhayani
वीडियो को पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और जिसे देख नेटिजेंस प्रतिक्रियाओं की बौछार कर रहे हैं।
Source - viralbhayani
कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो, एक यूजर ने लिखा की विश्वास नहीं होता ये 50 की हैं और इनकी बॉडी को देखो और दूसरे ने लिखा की ये बहुत प्रिटी है.
Source - viralbhayani
एक और यूजर ने लिखा की उमर हो गई इसकी मगर अब भी सेक्सी बहुत है और वहीं कुछ ने हमेशा की तरह इस बार मलाइका को ट्रोल करना चुना।
Source - viralbhayani
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.